शैल पुत्री
भजन
+++++++++++++++++
शैल पुत्री मै तेरे गीत गाती रहूं ,तुमको मनाती रहूं।पुत्री का रिश्ता माता तुम निभाती रहो।
मां की शोभा से संसार प्यारा लगे
मां का श्रंगार ही जग से न्यारा लगे
मां भजन भाव मै गुनगुनाती रहूं ।
तुमको मनाती रहूं ,पुत्री का रिश्ता मां तुम निभाती रहो ।
मां कृपा दृष्टि भक्तों पे करती रहो
अपने भक्तों के हर कष्ट हरती रहो
गीत भक्ति के सबको सुनाती रहूं
मै मनाती रहूं ,।
माता जीवन को ऐसे मेरे तू बदल
दूसरों के दुखों पर दुखी मेरा मेरा दिल
दिन दुखियों के दुःख को मिटाती रहूं ।
मै मनाती रहूं।
सारा संसार सुखमय सुहावन तेरा
तेरे गुण गाऊ जब तक है जीवन मेरा
,,सरिता,,मन को मै मन से सजाती रहूं।
मै मनाती रहूं ,तेरे गीत गाती रहूं ।
सुनीता गुप्ता ,,सरिता,, कानपुर
Pratikhya Priyadarshini
26-Sep-2022 11:41 PM
Bahut khoob 💐👍
Reply
Sachin dev
26-Sep-2022 08:57 PM
nice 👍
Reply
Haaya meer
26-Sep-2022 07:41 PM
Amazing
Reply